गायिका टीना टर्नर ने छोड़ी अमेरिकी नागरिकता
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2013/11/tina.jpg)
वाशिंगटन । गायिका टीना टर्नर ने अक्टूबर के अंत में स्विटजरलैंड के अमेरिकी दूतावास में अपनी अमेरिकी नागरिकता छोड़ने की कागजी कार्यवाही पूरी कर ली है। ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ ने बर्न स्थित अमेरिकी दूतावास के एक दस्तावेज के हवाले से बताया कि 73 वर्षीया टीना ने 24 अक्टूबर को स्वेच्छा से नागरिकता छोड़ने के फॉर्म पर हस्ताक्षर कर दिए। टर्नर ने दस्तावेज में पुष्टि की कि उन्हें अमेरिका से मजबूत संबंधों की जरूरत नहीं है। ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ के मुताबिक टर्नर ने लिखा है ‘‘परिवार के लिए छोड़कर भविष्य में उनकी अमेरिका में निवास की कोई योजना नहीं है।’’ टेनिसी के नटबश में जन्मीं टर्नर दो दशक से ज्यादा समय तक स्विटजरलैंड में रही हैं। जुलाई में उन्होंने अपने प्रेमी जर्मन निर्माता इरविन बैच से शादी की है। आठ ग्रेमी पुरस्कार जीतने वाली टर्नर ने 1० अप्रैल को स्विस नागरिकता ग्रहण की थी।