अजब-गजबअन्तर्राष्ट्रीय
गायिका साराह बनीं डिजाइनर
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2014/08/sarah.jpg)
लॉस एंजेलिस। गायिका साराह डार्लिंग ने अपनी फैशन समझ का इस्तेमाल मशहूर जूता ब्रांड डुरंगो के लिए जूतों का एक संग्रह बनाने के लिए किया है। वेबसाइट ‘फीमेलफस्र्ट डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार ‘बैड हैबिट’ गीत की गायिका साराह किसी समय इस कंपनी की प्रवक्ता रह चुकी हैं लेकिन अब उन्हें डुरंगो की क्रश लाइन फुटवियर के लिए जूते डिजाइन करने का मौका दिया गया है। साराह ने कहा ‘‘मैं जब सर्वश्रेष्ठ दिखती हूं तो सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति देती हूं। मैं जहां कहीें जाती हूं डुरंगो मुझे खूबसूरत और आत्मविश्वास से लबरेज महसूस कराता है। अपने स्वयं के जूते डिजाइन करने का मौका मिलने का सपना सच हो गया। दूसरी औरतों को डार्लिंग ओरिजनल के जूते पहनते सोचने का अहसास लाजवाब है।’’