उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय

गाय, नीलगाय से इतनी ही सहानुभूति है तो उन्हें शाखाओं में रखें : नीतीश

nitish-कानपुर। देश में गौहत्याओं और कथित गौरक्षकों को लेकर राजनीति गरम होती जा रही है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने गायाें के मामले में भाजपा और आरएसएस को आड़े हाथों लिया है। शनिवार को नीतीश ने कानपुर में कहा कि गाय और नीलगाय की रक्षा की बात करने वाले इसे सड़क पर ना छोड़ें। नीतीश यहां घाटमपुर में जेडीयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने आए थे। इसके बाद उन्होंने एक सभा में कहा, ‘राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ गाय और नीलगाय की रक्षा की बात करता है। यदि गाय और नीलगाय से इतनी ही सहानुभूति रखते हैं, तो उन्हें संघ और भाजपा के नेता अपनी शाखाओं में रखें। इन्हें सड़कों पर न छोड़े, जिससे यह परेशानी का कारण बने।’ नीतीश ने कहा, ‘संघ और भाजपा एक सिक्के के दो पहलू हैं। भाजपा, संघ का ही एक चेहरा है। उन्होंने कहा कि जेडीयू कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वह भाजपा नेताओं के जूते की फोटो लें और पूछें कि वह किस चमड़े के जूते पहने हैं। गाय के नाम पर भाजपा और संघ देश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिये हम चाहते हैं कि संघ मुक्त देश बने।’ सीएम नीतीश ने उत्तरप्रदेश सरकार से कहा कि वह प्रदेश में शराबबंदी लागू करे। यूपी में विधानसभा चुनाव तो जेडीयू रिहर्सल के तौर पर लड़ेगी, उन्होंने कहा कि हमारा मकसद यहां अपना आधार मजबूत करना है। उत्तर प्रदेश में जेडीयू की लड़ाई समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी से नहीं, बल्कि भाजपा से है।

Related Articles

Back to top button