स्पोर्ट्स

गावस्कर ने एडिलेड टेस्ट के लिए चुनी प्लेइंग 11 टीम, जिसके सामने घुटने देगी ऑस्ट्रेलिया

जैसा की आप सभी अवगत ही होगें कि ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के अन्‍तर्गत टी20 सीरीज खेली जा चुकी है। जिसमें इंडियन टीम के खिलाडि़यों ने बेहतरीन खेल प्रदर्शन का परिचय देते हुये शानदार जीत दर्ज कर 1.1 से इस सीरीज में बराबरी कर ली थी। हालांकि इस सीरीज में बारिश की वजह दोनो टीमों को नुकसान उठाना पड़ा कयोंकि दूसरा टी20 मुकाबला बार बार बारिश होने की वजह से निरस्‍त करना पड़ा। वहीं अब इंडियन टीम को टेस्‍ट सीरीज खेलना है जिसका पहला मुकाबला 6 दिसम्‍बर को खेला जाना है जिसके लिये गावस्‍कर ने भारत की प्‍लेइंग XI टीम में 2 बड़े दिग्‍गजों को नही दी जगह, खिलाडि़यों के नाम जानकर आप भी सोच में पड़ जायेगें।

दरअसल इस बात में तो कोई दो राय नही है कि इंडियन खिलाडि़यों ने ऑस्‍ट्रेलिया की ही सरजमी पर ऑस्‍ट्रेलिया को कड़ी टक्‍कर देने में कोई कसर नही छोड़ी है। आपको बता दें कि टेस्‍ट सीरीज को लेकर संबंधित सभी खिलाड़ी तैयारियों में लगे हुये है तो वहीं पूर्व महान सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने खास ऐलान करते हुये एक टीवी न्यूज चैनल पर बातचीत करने के दौरान प्लेइंग इलेवन को लेकर अपनी राय रखी, जिसके अनुसार गावस्‍कर ने दो स्पिनर और 3 तेज गेंदबाज के साथ पहले टेस्‍ट में भारत को उतरने की सलाह दी। साथ ही उन्‍होंने जहां अश्विन और कुलदीप को पहले टेस्ट में शामिल करने की बात कही। तो वहीं दो दिग्‍गजों को बाहर करने को लेकर सलाह दी है।

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि गावस्‍कर के द्वारा पहले टेस्‍ट के लिये अपनी प्‍लेंइंग इलेवन का ऐला किया है। जिसमें इशांत शर्मा,रोहित शर्मा,केएल राहुल और रवींद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में शामिल न करने की बात कही है,तो वहीं मुरली विजय और पृथ्वी शॉ गावस्‍कर की पहली पसन्‍द है। इसके साथ ही ऋषभ पंत विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किये जाने की बात कही है। ऐसे में गावस्‍कर की टेस्‍ट टीम में मुरली विजय,पृथ्वी शॉ,चेतेश्वर पुजारा,विराट कोहली,रहाणे,ऋषभ पंत,अश्विन,भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी शामिल है।

Related Articles

Back to top button