गावस्कर ने बर्मिंघम टेस्ट मैच की हार के बाद उसकी तैयारियों पर ही सवाल उठाये
मुम्बई । पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया की हार के बाद उसकी तैयारियों पर ही सवाल उठाये हैं। गावस्कर ने कहा कि बल्लेबाजों ने स्विंग होती गेंदों के को खेलने का पर्याप्त अभ्यास नहीं किया। । उन्होंने कहा कि एक सीरीज खत्म होने के बाद आराम की जरूरत होती है पर एक ही बार में पांच दिनों का आराम नहीं हो सकता।
उन्होंने अभ्यास मैच में सभी 18 खिलाड़ियों के साथ उतरने की योजना की भी आलोचना करते हुए कहा कहा कि 11 खिलाड़ियों को उतारा जाना चाहिये था। इसके अलावा विदेशी धरती पर हमेशा ही एक अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ उतरना चाहिये। बर्मिंघम टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम को सीमित ओवरों के मुकाबलों के बाद पांच दिन का आराम मिला पर भारतीय खिलाड़ियों ने वह समय यूरोप घूमने में बिता दिया। गावस्कर ने तीन दिनों के अभ्यास मैचों को तैयारी के लिए पर्याप्त नहीं माना है