अन्तर्राष्ट्रीय

गिनी के लिए उड़ान बंद करना चाहती हैं एयर फ्रांस यूनियन

air-franceपेरिस। इबोला के गंभीर खतरों के बारे में चिंता के चलते एयर फ्रांस उड़ान परिचालक संघों (एयर फ्रांस फ्लाइट अटेन्डेन्ट यूनियन्स) ने गिनी की राजधानी कोनाक्री के लिए सेवाएं रोकने का आहवान किया है। उड़ान के चालक दल और वाणिज्यिक कर्मियों की दो यूनियनों ने एक बयान में कहा है एयर फ्रांस पेरिस-कोनाक्री की रोजाना उड़ान से विशेषकर हमारे देश में, महामारी के प्रसार का एक गंभीर खतरा है। उन्होंने महामारी के नियंत्रित होने तक इस मार्ग पर उड़ान बंद रखने का आहवान किया है। परिवहन मंत्री अलैन विदालियस को लिखे एक पत्र में उन्होंने एयर फ्रांस द्वारा सुरक्षा के समुचित उपाय न किए जाने की आलोचना करते हुए कहा कि कर्मियों को एक जोड़ी साधारण दस्ताने मुहैया कराये जाते हैं और इसे सुरक्षा के ज्यादा उपयुक्त उपाय के तौर पर लिया जाता है। एजेंसी

Related Articles

Back to top button