गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं सुनील पाल
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/12/IMG-20181129-WA0002.jpg)
मुंबई : एक कहावत है गिरगिट की तरह रंग बदलना। यह कहावत उन व्यक्तियों पर भी लागू होती है, जो पल भर में पलटी मार जाते हैं। अभिनेता सुनील पाल की भी यही आदत है जिससे उनके साथी भी परेशान हैं इसलिए उनपर ज्यादा भरोसा नहीं करते। वह गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं लेकिन ऐसा सुनील अपनी रीयल लाइफ में नही करते, बल्कि यह तो उनका टपोरी किरदार है, जो उन्होंने चंगू के नाम से फिल्म इंग्लिश की टांय टांय फिस्स में निभाया है। गांव सज्जनपुर के सरपंच मनोज जोशी और कच्ची शराब बनाने वाले गोविंद नामदेव के बीच वह झूलते रहते हैं। जिसका पलड़ा भारी, उसी के पाले में कूदना उनकी फितरत है। फिल्म के निर्माता संजीत कुमार ठाकुर कहते हैं कि सुनील पाल का ऐसा रूप शायद ही किसी फिल्म में आया हो इसलिए उन्होंने शैलेंद्र के निर्देशन पर भरोसा करते हुए गिरगिट की तरह रंग बदलने का किरदार निभा ही दिया ताकि दो लोगों की लड़ाई में खुद उनका फायदा भी होता रहे।