व्यापार

गिरावट के कारण लाल निशान पर हो रहा कारोबार

sensex_650_123112113748_57d96ad68dcf1नई दिल्ली : गुरुवार के कारोबारी सत्र की शुरुआत ही गिरावट से हुई. इसी कारण प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 214.27 अंकों की कमजोरी के बाद 27,865.60 के स्तर पर और निफ्टी 63.70 अंको की गिरावट के साथ 8,645.10 के स्तर पर खुले हैं.

सभी इंडेक्स लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं. सबसे ज्यादा गिरावट वित्तीय सेवा (1.32 फीसदी) और पीएसयू बैंक (1.32 फीसदी) में देखने को मिल रही है. वहीं, मिडकैप (0.42 फीसदी) और स्मॉलकैप (0.87 फीसदी) की कमजोरी देखी गई है.

उधर, गुरूवार के कारोबार सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 30 पैसे की कमजोरी के साथ 66.83 पर खुला है, जबकि सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 15 पैसे की मजबूती के साथ 66.53 के स्तर पर बंद हुआ था.

Related Articles

Back to top button