व्यापार

गिरावट के बावजूद सेंसेक्स 30 हजार पर बरकरार, निफ्टी 9400 के पार

वैश्विक बाजार की उथल-पुथल के बीच घरेलू बाजार लगातार बेहतर स्तर पर बना हुआ है। सेंसेक्स शुक्रवार को भी 30 हजार पर बरकार रहा है। हालांकि, 30 शेयरों वाला बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 43 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है। इसके साथ ही सेंसेक्स का स्तर 30,207 पर है।

ये भी पढ़ें: जियो यूजर्स फिर काटेंगे फ्री की मौज, अंबानी देने जा रहे हैं ये महाधमाका ऑफर, लाइन लगाने को हो जाएं तैयार

गिरावट के बावजूद सेंसेक्स 30 हजार पर बरकरार, निफ्टी 9400 के पार
वहीं निफ्टी भी गिरावट का मुंह देखकर ही खुला है। 50 शेयरों वाला निफ्टी 17 अंकों की गिरावट के साथ 9,404 के स्तर पर खुला है। डॉलर के मुकाबले रुपये ने आज अच्छी शुरुआत की है। रुपया 13 पैसे की मजबूती के साथ 64.49 के स्तर पर खुला है।

ये भी पढ़ें: आदि की अरबों की विरासत संभालेगी बेटी निसाबा, मिली गोदरेज कंज्यूमर की कमान

बता दें कि सेंसेक्स के साथ-साथ निफ्टी ने भी गुरुवार को मार्केट के खुलते समय नई ऊंचाई तय की। जहां 30 शेयरों वाला बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 30,250 पर खुला, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी अपनी रिकॉर्ड तोड़ ऊंचाई के साथ 9,422 पर खुला था। 

Related Articles

Back to top button