अजब-गजब

गिलहरी के बच्चे से डर गया आदमी, बुलानी पड़ी पुलिस


बर्लिन : जर्मनी में एक बेहद अजीबो-गरीब घटना हुई। वहां एक आदमी गिलहरी से इतना डर गया कि उसने पुलिस बुला ली। पुलिस भी इस बात पर हैरान रह गई कि आदमी एक गिलहरी के बच्चे से डरा हुआ है। एक शख्स ने पुलिस से बताया कि गिलहरी का बच्चा हर जगह उसका पीछा कर रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि यह बच्चा थककर सो गया था। बाद में पूरा मामला पता चला। दरअसल गिलहरी का बच्चा अपनी मां से बिछड़ गया था और उस आदमी को अपनी मां समझकर उस आदमी का पीछा कर रहा था। पुलिस ने गिलहरी के बच्चे को एनिमल रेस्क्यू सेंटर भेज दिया जहां उसकी देखभाल की जा रही है। मां को ढूंढ़ने निकले इस बच्चे को अब पूरा परिवार मल गया है साथ ही पुलिस ने इसे कार्ल-फ्रेड्रिक नाम भी दिया है।

Related Articles

Back to top button