गीता बसरा के आते ही बदल गई भज्जी की जिंदगी!
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
नई दिल्ली: कहते है हर आदमी की सफलता के पीछे किसी न किसी महिला का हाथ होता है ऐसा ही हरभजन सिंह की जिंदगी में भी हुआ। गीता बसरा के आते ही ‘टर्बनेटर’ हरभजन सिंहका करियर ग्राफ पिछले कुछ समय से फिर से ऊपर चढऩे लगा है। इस साल के मध्य से पहले हरभजन भी वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह जैसे पुराने दिग्गजों की कतार में थे और टीम इंडिया के लिए खेलने के वास्ते पूरी तरह से प्रयासरत थे, लेकिन कामयाबी नहीं मिल रही थी। लेकिन गीता बसरा के साथ पिछले महीने सात फेरे लेने के बाद ऐसा लग रहा कि हरभजन का करियर ग्राफ एक बार फिर चढऩे लग पड़ा। इस साल के मध्य में हरभजन सिंह और गीता की शादी की बात चली तो हरभजन के लिए टीम इंडिया से बुलावा आया। बता दें कि हरभजन करीब 3 साल से टीम से बाहर थे और उन्हें कई बड़े क्रिकेटरों के छुट्टी पर जाने के कारण जुलाई में जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया में शामिल कर लिया गया।
जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया में हरभजन सिंह को खेलने का मौका मिला। वह चार साल बाद पहली बार वनडे मैच खेलने उतरे। इसी दौरे में वनडे सीरीज के बाद उन्होंने लगभग 3 साल बाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की। हरभजन और गीता की शादी की तारीख आने के बाद उनका करियर और तेजी से बढऩे लगा। गीता बसरा के साथ शादी की तारीख नजदीक आने के साथ हरभजन सिंह की किस्मत ने ऐसा जोर मारा कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए शामिल नहीं किया गया था लेकिन अश्विन के चोटिल होने और सीरीज से बाहर होने के बाद उनको शामिल कर लिया गया और वह शेष चारों वनडे मैच खेले।