राष्ट्रीय

गुजरातः दो सड़क हादसों में 16 मरे, 15 घायल

murder-crime-s_650_051916054846गुजरात के राजकोट और जूनागढ़ जिलों में दो अलग-अलग सड़क हादसों में पांच महिलाएं और एक बच्चे सहित 16 लोगों की मौत हो गई. इन हादसों में 15 अन्य लोग घायल हो गए.

गुजरात के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार की सुबह जूनागढ़ शहर के निकट तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक बस में एक ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसकी वजह से बस में सवार सात लोगों की मौत हो गई. और 15 अन्य लोग घायल हो गए.

दूसरी तरफ, बीती रात राजकोट शहर के बाहरी इलाके में एक जीप के एक ट्रक से टकरा जाने के कारण एक ही परिवार के आठ सदस्यों सहित 10 लोगों की मौत हो गई. परिवार के सदस्य राजकोट में एक अस्पताल में भर्ती एक महिला को लेकर वापस घर मोरबी जा रहे थे.

कुवडावा थाने के पुलिस इंस्पेक्टर डी.एच. भट्ट ने बताया कि 10 लोगों को लेकर जा रही जीप की विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक से आमने-आमने की टक्कर हो गई. जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई. जिसमें चार महिलाएं और दो वर्षीय एक लड़का भी शामिल है.

Related Articles

Back to top button