![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/03/Kriti-Kharbanda-21st-november-20164615.png)
मुंबई : कई अभिनेत्रियां ऐसी हैं जो अपने किरदारों में ढल जाती हैं और पता ही नहीं चल पाता कि वह अभिनय कर रही हैं।
किरदार के लिए इतनी मेहनत करने वाली अभिनेत्रियों में हम कृति खरबंदा का भी नाम ले सकते हैं जो कड़ी मेहनत करने से पीछे नहीं रहती। इन दिनों कृति गुजराती सीख रही हैं जिसके लिए उन्होंने टीचर भी रखा है। ऐसा इसलिए कि यमला पगला दीवाना के अगले पार्ट में वह गुजराती लड़की का किरदार निभा रही हैं।