गांधीनगर : पिछले कुछ दिनों से गुजरात में कांग्रेस के पूर्व विधायक अल्पेश ठाकोर के भाजपा में शामिल होने को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। आखिरकार गुरुवार को ओबीसी एकता मंच के नेताओं के साथ अल्पेश ठाकोर और धवल सिंह झाला भाजपा में शामिल होकर इसका पटाक्षेप कर दिया। गांधीनगर के भाजपा कार्यालय “कमलम” में एक कार्यक्रम में अल्पेश ठाकोर और धवल सिंह झाला को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघाणी ने केसरी खेस पहनाकर पार्टी ज्वाइन कराई| इस मौके पर अल्पेश ठाकोर ने कहा कि पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे पूरा करने के लिए मैं दृढ़ संकल्पित हूं ।
अल्पेश ठाकोर को उम्मीद थी कि भाजपा में शामिल होने पर उन्हें मंत्री पद मिलेगा। फिलहाल पार्टी ने उनका यह सपना पूरा नहीं किया है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के पूर्व विधायक अल्पेश ठाकोर और धवल सिंह झाला ने गुजरात राज्यसभा के उपचुनाव में क्रॉस वोटिंग करते हुए भाजपा के पक्ष में वोट दिया था। क्रॉस वोटिंग के बाद दोनों ने सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेस ने अल्पेश को अयोग्य ठहराए जाने की मांग की थी।