फीचर्ड

गुजरात: आदमखोर हुए गिर के 13 शेर

lionएजेंसी/ गुजरात के गिर नेशनल पार्क के एशियाई शेर आदमखोर हो गए हैं. पिछले दो दिनों में एशियाई शेरों ने दो और लोगों पर हमला किया है. वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए 13 शेरों को पिंजड़े में बंद कर दिया है, लेकिन हमला करने वाला आदमखोर शेर अभी भी पकड़ा नहीं गया है. ऐसे में अमरेली जिले के आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है.

वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, शेरों को पकड़ने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. जुनागढ़ रेंज के कंजरवेटर ने कहा कि पिंजड़े में कैद शेरों का मेडिकल कराया जाएगा, जो शेर आदमखोर होंगे उन्हें चिड़ियाघर में भेज दिया जाएगा.

शेर ने दो लोगों पर किया हमला
अमरेली के खांभा तहसील के कोदिया गांव का रहने वाला चंदू (30) शनिवार को खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान एक आदमखोर शेर ने उसपर हमला किया. चंदू को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके पहले गुरुवार को कोडिनार में एक बुजुर्ग महिला जब अपने खेत में काम कर रही थी, तब शेर ने उनपर हमला किया. कुछ दिन पहले शेर खेत में खेल रहे 13 साल के एक बच्चे को भी अपना शिकार बना चुका है.

Related Articles

Back to top button