राज्यराष्ट्रीय

गुजरात : एक गोदाम में क्लोरीन गैस लीक होने से 22 लोग बीमार

nadiad_chlorine_gas_leak_2016718_154130_18_07_2016एजेंसी/ अहमदाबाद। गुजरात में खेडा जिले के शहर नादियाड में सोमवार को जलापूर्ति विभाग के एक गोदाम से क्लोरीन गैस का रिसाव हुआ। इस गैस रिसाव के कारण कम से कम 22 लोग बीमार हो गए जबकि 250 से अधिक घरों को खाली कराना पड़ा।

खेडा के कलेक्टर कुलदीप आर्य ने बताया कि शहर के प्रगतिनगर इलाके में पानी की एक टंकी के साथ बने स्टोर में पानी की सफाई के लिए रखे गये क्लोरीन के टैंकर से गैस लीक होने के कारण बीमार हुए 22 लोगों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से किसी की भी हालत गंभीर नहीं है। अधिक उम्र के कुछ लोगों को ऑक्सीजन दिया गया है।

गैस लीकेज को नियंत्रित करने के लिए 14 से अधिक दमकल वाहनों को लगाया गया है। ध्वनि विस्तारक यंत्रों की मदद से प्रशासन लोगों को लीकेज नियंत्रित होने तक आसपास के इलाके से दूर चले जाने की ताकीद कर रहा है। आर्य ने बताया कि लीकेज एक दो घंटे में नियंत्रित हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button