फीचर्डराष्ट्रीय

गुजरात: कांग्रेस नेता शंकरसिंह वाघेला आज दे सकते हैं पार्टी से इस्तीफा

नई दिल्लीः गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है। गुजरात के बड़े नेता और सूबे के पूर्व सीएम शंकर सिंह वाघेला आज अपने जन्मदिन के दिन संवेदना समारोह के जरिए पार्टी से इस्तीफा दे सकते हैं। वाघेला के नए कदम से कई सवाल उठ रहे हैं। पूछा जा रहा है कि उनका अगला कदम क्या होगा? क्या वह कांग्रेस पार्टी छोड़ देंगे? क्या वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे? या फिर वो किसी और दल का दामन थाम लेंगे?
‘कांग्रेस से नाराज हैं वाघेला’
वाघेला का अगला कदम जो भी हो, लेकिन एक बात ताे साफ है कि इससे कांग्रेस का भारी नुकसान हो सकता है। वह पहले से ही कांग्रेस से नाराज चल रहे हैं। 15 दिन पहले उन्होने गांधीनगर में एक सम्मेलन किया था, जिसमें कांग्रेस के खिलाफ जमकर बयानबाजी की थी। आज के सम्मेलन में अगर उन्होंने संन्यास का एेलान कर दिया तो दिसंबर में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए बड़ा झटका होगा। वाघेला के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग, करप्शन और आय से अधिक संपत्ति के मामलों में जांच चल रही है।

Related Articles

Back to top button