ज्ञान भंडार
गुजरात की जनता पूरी तरह मोदी के साथ नहीं: शिवसेना


शिवसेना ने लिखा है कि गुजरात के पालिका चुनाव में कांग्रेस को ग्रामीण क्षेत्रों में इतनी अधिक सीटें क्यों मिली हैं। ‘शव पेटी से निकला कांग्रेस का मुर्दा’ शीर्षक से छपे संपादकीय में कहा गया है कि 20 साल सत्ता से बाहर रहने वाली कांग्रेस ने गुजरात के ग्रामीण इलाकों में शानदार वापसी की है तो इसके पीछे कारण क्या हैं। भाजपा को सोचना चाहिए कि मोदी की होमपिच पर खतरे की घंटी बजना शुरू क्यों हो गई है। दावा किया जाता है कि राज्य विकास के मामले में नंबर वन है, तो ग्रामीण इलाकों में सत्ता पक्ष की हार क्यों हुई?
हालांकि, भाजपा सभी छह नगर निगमों में जीती है, लेकिन यह नहीं कहा जा सकता कि कांग्रेस हार गई। यह हार तब हुई है, जब राज्य में 12 साल शासन कर चुके मोदी को दिल्ली गए डेढ़ साल हो गया है। भाजपा को इस हार पर चिंतन करना चाहिए।