
नई दिल्ली: गुजरात के कच्छ में आज भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये। मौसम विभाग ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि सुबह छह बजकर 32 मिनट पर आये भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3. 4 मापी गई। भूकंप का केन्द्र 23. 3 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 70. 4 डिग्री पूर्वी देशान्तर पर जमीन की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है।