ज्ञान भंडार

गुजरात के दो भाजपा नेताओं की हत्या की जांच NIA को सौंपने को मिली मंजूरी

1_1449131247_1449470767भरूच। गुजरात के भरूच में गत 2 नवंबर को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के दो नेताओं की सनसनीखेज हत्या के मुख्य सूत्रधार तथा 1993 के मुंबई बम धमाकों के फरार आरोपी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के करीबी जावेद चिकना के भाई आबिद और उसके सहयोगी सलीम घांची को भरूच की एक अदालत ने शनिवार को 11 दिसंबर तक स्थानीय क्राइम ब्रांच की रिमांड पर सौंप दिया। वहीं, गृह विभाग ने इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपने को मंजूरी दे दी है। इसकी जांच डीआईजी स्तर के एक अधिकारी के नेतृत्ववाली टीम करेगी।
 
इस मामले में एक प्रमुख सूत्रधार रहे आबिद और उसके साथी सलीम को नेपाल और उत्तर प्रदेश की सीमा के निकट से तीन दिन पहले पकड़ा गया था। पुलिस ने दोनों को शनिवार को अदालत में पेश कर उनसे आगे पूछताछ के लिए उनके रिमांड की मांग की थी। ज्ञातव्य है कि भरूच में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष शिरिष बंगाली (60) तथा भाजयुमों के वर्तमान महामंत्री प्रज्ञेश मिस्त्री (34) की बंगाली के वहां सेवाश्रम रोड स्थित प्रिंटिंग प्रेस परिसर में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। एटीएस ने इसे हिन्दूवादी नेताओं की हत्या की एक बड़ी साजिश का हिस्सा बताया था जिसके लिए जावेद ने स्थानीय अपराधियों को सुपारी दी थी।

Related Articles

Back to top button