राष्ट्रीय
गुजरात: थानों पर पुलिस का झंडा और पुलिस के लिए ‘जय हिन्द’ का अभिवादन हुआ अनिवार्य
अहमदाबाद : गुजरात में सभी थानों पर राज्य पुलिस का झंडा फहराया जाएगा और पुलिस अधिकारियों को फोन पर बात करते हुए अनिवार्य तौर पर ‘जय हिन्द’ से अभिवादन करना होगा। इस मामले में एक नया दिशानिर्देश जारी किया गया है।
निर्देश में यह उल्लेख किया गया है कि यह फैसला कच्छ में पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री की सलाह पर लिया गया है। यह बैठक 18 से 20 दिसम्बर के बीच आयोजित की गयी थी। दिशानिर्देश में कहा गया है कि महानिदेशकों के सम्मेलन में प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार, सभी पुलिस थानों को अपने भवन पर गुजरात पुलिस का झंडा लगाना चाहिए। साथ ही यह भी कहा गया है कि झंडे की मर्यादा को बनाए रखने के लिए उचित ध्यान दिया जाना चाहिए।