ज्ञान भंडार

गुजरात: देश का पहला अंडर वाटर रेस्टोरेंट तीन दिन में ही लीकेज के चलते सील

1_1454572872दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ अहमदाबाद. गुजरात के अहमदाबाद में बना देश का पहला अंडर वाटर रेस्टोरेंट चालू होने के तीन दिन बाद ही गुरुवार को सील कर दिया गया। रेस्टोरेंट की सीलिंग में लीकेज होने के चलते लोकल कॉरपोरेशन ने रेस्टोरेंट सील किया है।
 
– रेस्टोरेंट के ऊपर और अगल-बगल रंग-बिरंगी मछलियां तैरती देखी जा सकती हैं।
– 900 स्क्वेयर फुट में बने रेस्तरां पर करीब 3 करोड़ रुपए खर्च आया है।
– ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है।
– रेस्तरां में पंजाबी, थाई, मैक्सिकन और चाइनीज़ व्यंजनों के साथ म्यूजिक का मजा भी लिया जा सकता है।
– जमीन से 20 फीट नीचे बने एक्वेरियम जैसे इस रेस्तरां में 1.60 लाख लीटर पानी के अंदर 32 लोग बैठ सकते हैं।

Related Articles

Back to top button