राष्ट्रीय

गुजरात प्रदर्शन में हिस्सा लेकर ऊना से लौट रहे दलितों पर हमले के आरोप में 22 गिरफ्तार

अहमदाबाद: ऊना शहर में एक विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने के बाद भावनगर लौट रहे दलितों पर हमला करने के साथ ही पुलिसकर्मियों को निशाना बनाने के मामले में 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
una-dalit-protest-independence-day_650x400_51471239832
अहमदाबाद से करीब 350 किलोमीटर दूर ऊना के निकट समतेर गांव में सोमवार शाम यह हमला किया गया था. दलितों को निशाना बनाने वाली हिंसक भीड़ को काबू करने का प्रयास करने वाले पुलिसकर्मियों को भी निशाना बनाया गया. कथित हमलावर गिर-सोमनाथ जिले में ऊना शहर से करीब 11 किलोमीटर दूर समतेर गांव के निवासी हैं.

गिर-सोमनाथ के पुलिस अधीक्षक एचआर चौधरी ने मंगलवार को कहा, ‘रैली के बाद असमाजिक तत्वों ने दलितों के लौटते वक्त समतेर के निकट सड़क को अवरूद्ध कर दिया. उन लोगों ने दलितों के एक समूह पर हमला कर दिया. हमने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और हवा में गोलियां चलाईं और लाठियां चलाईं.’ उना पुलिस निरीक्षक एचजी वाघेला के मुताबिक दंगा करने, दलितों के साथ ही पुलिसकर्मियों के साथ भी मारपीट करने के आरोप में इन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश में घायल हुए वाघेला ने बताया कि उनमें से कुछ पर हत्या की कोशिश के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. कम से कम 12 दलित घायल हो गए और उनमें से आठ की हालत गंभीर है.

 
 

Related Articles

Back to top button