अपराधफीचर्डराष्ट्रीय

गुजरात में कूड़ा बीनने वाले को पीटकर मार डाला, पांच गिरफ्तार

अहमदाबाद : गजुरात के राजकोट में कचरा बनने वाले को बेरहमी से पीट कर उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है। दलित की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तीन लोग नजर आ रहे हैं जिनमें से दो दलित को बेरहमी से पीट रहे हैं और तीसरे शख्स ने उसे गेट पर रस्सी से बांध रखा है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि जब पहला शख्स दलित व्यक्ति को मारते-मारते थक जाता है तब दूसरा शख्स उसने मारने आता है। वीडियो में जो नजर आ रहा है और खबरों की मानें तो शुरुआत में फैक्ट्री का ही कोई अन्य मजदूर दलित की पिटाई कर रहा है। बाद में फैक्ट्री मालिक आता है और दलित की पिटाई कर रहे मजदूर के हाथ से लोहे की रॉड ले लेता और फिर खुद उसकी पिटाई करना शुरू कर देता है। मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने दलित एट्रोसिटीज एक्ट के तहत हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
मृतक मुकेश वानिया कचरा बीनने का काम करता था। मुकेश अपनी पत्नी के साथ कचरा इकट्ठा करने निकला था और एक फैक्ट्री के पास दोनों पति-पत्नी कचरा बीनने लगे। तभी फैक्ट्री के चार-पांच लोग आए और फैक्ट्री के पास कचरा बीनने से दोनों को मना करने लगे। फैक्ट्री के पास से कचरा बीनने का विरोध करते हुए उन लोगों ने दोनों को पकड़ लिया और बुरी तरह पिटाई कर दी। फैक्ट्री मालिक सहित कई लोगों ने कचरा बीनने वाली महिला को मारपीट कर वहां से भगा दिया। लेकिन दलित व्यक्ति को बंधक बना लिया। इसके बाद उसे इतना मारा गया कि वो मौके पर ही बेहोश हो गया। बेहोशी की हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button