उत्तर प्रदेशफीचर्डराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

गुजरात में बच्चों,महिलाओं की हालत सबसे खराब : मुलायम

 

alldइलाहाबाद । समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि मोदी सब जगह गुजरात के विकास का डंका पीटते हैं जबकि गुजरात में बच्चों महिलाओं और नदियों की हालत सबसे खराब है। इलाहाबाद के परेड मैदान में सपा की ‘देश बचाओ-देश बनाओ’ रैली को संबोधित करते हुए मुलायम ने कहा कि सरकारी आंकड़े बताते हैं कि देश में सबसे ज्यादा कुपोषण का शिकार बच्चे और महिलाएं (5० फीसदी बच्चे और 37 फीसदी महिलाएं) गुजरात में हैं। साथ ही सबसे ज्यादा प्रदूषित नदियां गुजरात में हैं। मोदी बताएं ऐसा क्यों है? मुलायम ने कहा ‘‘मोदी कहते हैं कि उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग गुजरात में काम करने आते हैं। लेकिन सच तो यह है कि मोदी उनको कम मजदूरी देकर उनके साथ अन्याय करते हैं। गुजरात में शहरी क्षेत्र में करीब 18० रुपये और गांवों में 8० रुपये मजदूरी दी जाती है जबकि उत्तर प्रदेश में लगभग इसकी डेढ़ गुनी ज्यादा मजदूरी दी जाती है।’’

सपा प्रमुख ने कहा ‘‘मोदी कहते हैं कि गुजरात की बराबरी करने के लिए 56 इंच का सीना होना चाहिए। मैं मोदी को बताना चाहता हूं कि मेरा सीना 56 का इंच का है तभी मैं गुजरात दंगों के बाद वहां पीड़ितों से मिलने गए था जबकि मोदी ने मुझे जाने से मना करते हुए कहा था कि वह सुरक्षा की जिम्मेदारी नहीं लेंगे।’’

मुलायम ने कहाकि गुजरात में कत्लेआम कराने के बाद अब लोकसभा चुनाव में वोट पाने के लिए भाजपा के नेता मुसलमानों से माफी मांग रहे हैं। मुसलमान भाजपा को कभी माफ नहीं करेंगे और भाजपा के झांसे में कभी नहीं आएंगे। मुसलमानों ने हमेशा सपा का साथ दिया है और वे आगे भी सपा के साथ रहेंगे क्योंकि उन्हें पता है कि सपा और मुलायम ही उनके अधिकारों के लिए आवाज उठाते रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा के पास उम्मीदवार ही नहीं हैं तभी वह लोकसभा चुनाव में उतारने के लिए दूसरे दलों के नेताओं को तोड़ रही है। भाजपा को कोई नहीं मिला तो पासवान को साथ ले लिया। कांग्रेस का भी कमोवेश यही हाल है।सपा प्रमुख ने कहा ‘‘सपा इन दलों के मुकाबले छोटा राजनीतिक दल है लेकिन हमारे पास उम्मीदवारों की कमी नहीं है। हमें इस बात पर गर्व है कि सपा से कोई इधर-उधर नहीं हुआ।’’

उन्होंने कहा ‘‘उत्तर प्रदेश के बाहर भी जिन राज्यों में हमारी ताकत है यानी महाराष्ट्र मध्य प्रदेश झारखंड और कर्नाटक वहां पर हमारे पास टिकटार्थियों की कतार लगी है। हमारे पास किराए के उम्मीदवार नहीं हैं। हमारे नेता टूटकर किसी दूसरे दल में नहीं जा रहे हैं।’’मुलायम ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा पैसे के बल पर अगला लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं जबकि सपा केवल कार्यकर्ताओं के बल पर चुनाव लड़ रही है।

उन्होंने कहा कि मोदी की लखनऊ रैली के लिए 29 ट्रेनें बुक कराई गईं 45०० बसों और 15 ००० मोटरसाइकिलों का इंतजाम किया गया। सवाल है कि इतने इंतजाम के लिए आखिर पैसे कहां से आए।

मुलायम ने कहा ‘‘भाजपा की तरफ से इतने इंतजाम किए जाने के बाद भी मोदी हमारी इलाहाबाद रैली के बराबर भीड़ नहीं जुटा पाए। भीड़ से मुकाबला करने की बात करने वाले मोदी अब भीड़ जुटाने में भी सपा से हार गए हैं।’’

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए मुलायम ने कहा ‘‘सोनिया ने लखनऊ से रायबरेली तक ही अच्छी सड़क बनवाई लेकिन हम उस सड़क को इलाहाबाद तक बनवाएंगे क्योंकि हम सोनिया जी की तरह एक या दो जिले की चिंता नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की चिंता करते हैं।’’पूर्व रक्षा मंत्री ने लोगों से अपील की कि वे भेदभाव भुलाकर सपा के उम्मीदवारों को जिताकर दिल्ली पहुंचाएं ताकि उत्तर प्रदेश की आवाज को केंद्र में मजबूती से रखा जा सके।रैली के दौरान मुलायम ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से अपील की कि वे उत्तर प्रदेश में संपूर्ण शिक्षा मुफ्त दिलवाने की व्यवस्था करें।रैली में मौजूद अखिलेश ने अपनी सरकार की योजनाओं की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा ‘‘हमारी सरकार उत्तर प्रदेश को विकास की रास्ते पर ले जा रही है। हमारी विकास योजनाओं की नकल आज दूसरे राज्य की सरकारें कर रही हैं।’’

उन्होंने कहा कि सरकार बिजली संकट दूर करने के लिए राज्य में नए बिजली घर लगा रही है। अगले दो साल बाद गांवों को 18 घंटे बिजली मिलने लगेगी।लोकसभा चुनाव में सपा को ज्यादा से ज्यादा सीट पर जिताने की अपील करते हुए अखिलेश ने कहा ‘‘सांप्रदायिक ताकतें समाज को बांटने में लगी हैं। हम सभी को ऐसे लोगों से सावधान रहना है।’’

 

Related Articles

Back to top button