अहमदाबाद| गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे सोमवार को घोषित किए जाएंगे, मगर आज आज चार विधानसभा क्षेत्रों के 6 मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान किया जा रहा है. चुनाव आयोग ने शनिवार को यहां दोबारा मतदान करने के आदेश दिए थे. इन मतदान केंद्रों पर दूसरे चरण के तहत मतदान हुए थे. आयोग ने इसके लिए तकनीकी कारणों का हवाला दिया है.
Polling agents, officers and police jawans get prepared ahead of re-polling to be conducted at 6 polling stations in Vadgam, Viramgam, Daskroi and Savli; visuals from Vadgam, Viramgam and Savli #GujaratElection2017 pic.twitter.com/likWZOC5HF
— ANI (@ANI) December 17, 2017
गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी.बी. स्वेन ने वडगाम विधानसभा क्षेत्र के छानियां-1 व छानियां-2, विरमगाम विधानसभा के बूथ नंबर 27, दस्करोई विधानसभा के नवा नारोदा मतदाता केंद्र, सावली क्षेत्र के नहारा-1 व सकारदा-7 में दोबारा चुनाव कराने के आदेश दिए. दलित नेता जिग्नेश मेवानी ने वडगाम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा है.
चुनाव आयोग ने विसनगर के रालिसन-3, बेचराजी के पीलुद्रा-1 व कटोसन-3, मोडासा के जमाथा, वेजलपुर के वेजलपुर-58,वाटवा के वस्त्रल-55, जमालपुर-खादिया के खादिया-16, सावली के पिलोल-2 और सनखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के गोजपुर व सोंगीर मतदान केंद्रो पर वीवीपीएटी के जरिए मतगणना के आदेश दिए. निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट करते हुए कहा कि आयोग के निर्देशानुसार वीवीपीएटी के जरिए मतगणना होगी. बता दें कि गुजरात में आखरी चरण के लिए 14 दिसंबर को वोट डाले गए. फले चरण के लिए 9 दिसंबर को वोटिंग हुई थी. नतीजे सोमवार को आने है.