राजनीतिराज्य

गुजरात राज्य सभा: क्रॉस वोटिंग करने वाले 14 कांग्रेसी विधायक निलंबित

अहमदाबाद: गुजरात राज्य सभा के चुनाव में अहमद पटेल की जीत के एक दिन बाद ही कांग्रेस ने पार्टी के खिलाफ वोट देने वाले 14 विधायकों को 6 साल के लिए निलंबित कर दिया. इन विधायकों ने पार्टी व्हिप का उल्लंघन कर मंगलवार को राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार अहमद पटेल के खिलाफ मतदान किया था.

POK में फिर नाकाम पाकिस्तान, निवेश नहीं करेगा दक्षिण कोरिया

गुजरात राज्य सभा: क्रॉस वोटिंग करने वाले 14 कांग्रेसी विधायक निलंबित   बता दें कि जिन विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है उनमें महेन्द्र वाघेला, राघवजी पटेल, हकुभा जाडेजा, सीके राउलजी, अमित चौधरी, कमसी मकवाना और भोलाभाई गोहिल सहित एक अन्य विधायक शामिल है. स्मरण रहे कि राघव जी पटेल और भोला भाई गोहिल का वोट चुनाव आयोग द्वारा रद्द कर दिए जाने के कारण ही अहमद पटेल जीतने में सफल हो पाए थे. कांग्रेस ने इन दोनों विधायकों पर बीजेपी अध्यक्ष को मत पर्ची दिखाकर वोट डालने का आरोप लगाया था. इसी बात पर मामला बहुत गर्मा गया था.

RBI ने जारी किया सर्कुलर, अक्टूबर से ATM मशीन से नहीं निकलेंगे 500-2000 के नोट

उल्लेखनीय है कि इस अनुशासनात्मक कार्रवाई की जानकारी देते हुए गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने बताया कि हमने इन आठों विधायकों को 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है. हम इनके खिलाफ दल-बदल कानून के तहत भी कार्रवाई करेंगे. बता दें कि गुजरात राज्‍यसभा सभा में चुनौतीपूर्ण मुकाबले में अहमद पटेल 44 वोट से जीते थे.

 

Related Articles

Back to top button