ज्ञान भंडार
गुजरात से LIVE: हार्दिक के गांव विरमगाम में BJP जीती, भावनगर में कांग्रेस आगे
अहमदाबाद. गुजरात की 6 महानगर पालिकाओं के चुनाव के तहत काउंटिंग बुधवार सुबह से शुरू हो गई। राज्य में हाल ही में पाटीदार-पटेल आरक्षण आंदोलन होने के चलते बीजेपी के लिए यह चुनाव अग्नि परीक्षा की तरह माना जा रहा है। पटेल आंदोलन चलाने वाले हार्दिक पटेल के गांव विरमगाम के वार्ड नंबर-2 में बीजेपी को जीत मिली है। वहीं, बीजेपी अपने गढ़ भावनगर में कांग्रेस से पिछड़ रही है। बाकी निकायों में बीजेपी आगे है।
कब हुई थी वोटिंग?
– छह नगर निगमों के लिए वोटिंग 22 नवंबर को हुई थी।
– 31 जिला पंचायतों, 230 तालुका पंचायतों और 56 नगर पालिकाओं के लिए वोटिंग 29 नवंबर को हुई।
– पहले चरण यानी छह नगर निगमों में 45% वोटिंग हुई। लेकिन दूसरे चरण में जिन निकायों में मतदान हुआ, वहां 60% से ज्यादा वोट डाले गए।
यह चुनाव सीएम आनंदीबेन के लिए चैलेंज
– इस चुनाव को मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के लिए चैलेंज के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि यह पटेल आरक्षण आंदोलन के बाद हो रहा है।
– नरेंद्र मोदी की जगह आनंदीबेन पटेल के मुख्यमंत्री बनने के बाद यह पहला बड़ा चुनाव है।
– बीजेपी के खिलाफ पटेल समुदाय की नाराजगी का इस्तेमाल करते हुए कांग्रेस राज्य के निकायों में वापसी की उम्मीद कर रही है।
– कांग्रेस को इसका फायदा सूरत व भावनगर में मिलता नजर आ रहा है।
6 निकायों के वॉर्ड में शुरुआती रुझानों पर एक नजर…
अहमदाबाद: बीजेपी-70, कांग्रेस-20
सूरत: बीजेपी-51, कांग्रेस-33
वडोदरा: बीजेपी-15, कांग्रेस-13
राजकोट: बीजेपी-20, कांग्रेस-12
जामनगर: बीजेपी-16, कांग्रेस-4
भावनगर: बीजेपी-15, कांग्रेस-17