ज्ञान भंडार
गुजरात: UPSC प्रमुख परीक्षा पास करने वालों को मिलेगा 61 हजार तक स्टाइपेंड
स्तक टाइम्स/एजेंसी- भावनगर। आईएएस व आईपीएस जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए गुजरात में 61 हजार रुपए प्रतिमाह तक स्टाइपेंड मिलेगा। ये सुविधा उन सफल प्रतियोगियों को मिलेगी जो संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तीर्ण होंगे। फाइनल परीक्षा पास करने वाले लड़कों को 51000 तथा लड़कियों को स्टाइपेंड राशि 61000 प्रति महीने तक पहुंच जाएगी।
स्टाइपेंड की शुरूआत हजार रुपए प्रतिमाह से तब होती है जब आवेदक सिविल सर्विसिस की तैयारी करवाने वाली संस्था सरदार पटेल इस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (स्पीपा) की एंट्रेस पास करेगा। सिविल सर्विसिस परीक्षाओं में चरणबद्द रूप से जैसे-जैसे सफल होगा स्टाइपेंड राशि बढ़ती जाएगी। स्पीपा सिविल सर्विसिस की तैयारी करने वाली संस्था है। ये प्रशिक्षुओं का चयन एंट्रेस एक्जाम के तहत करती है। स्टाइपेंड मामले में किसी तरह का आरक्षण नहीं होगा। सभी सफल प्रतिस्पर्धियों को समान मानदंड के अनुसार लाभ मिलेगा।
स्पीपा के उप-सचिव भरत पटेल का कहना है कि राज्य के युवा अखिल भारतीय परीक्षाओं में अपनी क्षमता साबित कर सकें इस उद्देश्य से गुजरात सरकार हाल ही में ये योजना लाई है। इसे लागू किया जा चुका है। इस मद में दो करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। सिविल सर्विसिस की तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी स्पीपा करवाएगी।