गुड़गांव पार्षद के चालक की गोली मारकर हत्या
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
गुड़गांव। गुड़गांव के पार्षद और पूर्व गैंगस्टर बिदर गुज्र्जर के चालक की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को बताया कि मृतक की पहचान 25 वर्षीय अशोक कुमार के रूप में हुई है। उसका शव गुड़गांव में एक सड़क के किनारे खड़ी स्विफ्ट कार में मिला। पुलिस का अनुमान है कि कुमार की हत्या शनिवार देर रात या रविवार तड़के की गई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “स्विफ्ट कार को गुज्र्जर के घर के बाहर बसाई रोड के किनारे खड़ा किया गया था। कार और कुमार के शव पर गोलियों के कई निशान हैं।” पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या और अन्य मामलों में कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पूर्व गैंगस्टर गुज्र्जर पर हत्या, हत्या की कोशिश, लूट जैसे कई अन्य दर्जन भर से अधिक मामले दर्ज हैं। गुज्र्जर पर भी तीन साल पहले अपराधियों के एक गिरोह ने हमला किया गया था, जिसमें उन्हें तीन गोली लगी थी।