टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स
गुफा में फंसे फुटबॉल कोच ने अभिभावकों से माफी मांगी, सुरक्षित होने का भरोसा दिलाया
बैंकाक। थाईलैंड की गुफा में फंसे 12 बच्चों और उनके कोच को निकालने के प्रयास में सेना और बचाव दल लगा हुआ है। इसी बीच गुफा में फंसे फुटबॉल टीम के कोच ने पत्र लिखकर बच्चों के अभिभावकों से माफी मांगी है साथ ही भरोसा दिलाया है कि सभी बचे सुरक्षित हैं। बच्चों ने भी परिवार के लिए संदेश लिखा है। बता दे थाईलैंड की एक गुफा में कई दिनों से लापता अंडर-16 फुटबॉल टीम के 12 बच्चों का पता चल गया है लेकिन उनको निकालने में अभी समय लग सकता है। इस पूरे मामले में थाईलैंड की सेना ने एक बयान जारी किया है और कहा है कि सारे बच्चे और कोच सभी अभी जिंदा है। सेना के मुताबिक इन बच्चों को बाहर निकालने में समय लग सकता हैक्योंकि बाहर आने के लिए इन बच्चों को तैराकी सीखनी होगी। इसके साथ अगर बाढ़ का पानी में उतर जाने का इंतजार भी करना होगा।