राज्य

गुरुग्राम में चिकनपॉक्स का कहर, मरीजों की संख्या बढ़ी

साइबर सिटी गुरुग्राम में चिकनपॉक्स बीमारी अपने पैर पसार रही है. जिला नागरिक अस्पताल में रोजाना एक न एक मरीज चिकनपॉक्स के इलाज के लिए पहुंच रहा है.  सूत्रों की मानें तो पिछले दो महीनो में पचास  से अधिक चिकनपॉक्स के मरीज नागरिक अस्पताल में अपने इलाज के लिए आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें : जानिए, फांसी की सजा के बाद तिहाड़ जेल में कैसे कट रही हैं निर्भया के दोषियों की रातें

गुरुग्राम में चिकनपॉक्स का कहर, मरीजों की संख्या बढ़ी

चिकित्सकों की मानें तो यह बीमारी सांस द्वारा फैलती है, इन्फेक्शन वायरल बुखार होता है. इस बीमारी में रोगी के शरीर पर दाने निकल आते हैं और उनमे खुजली होने लगती है ऐसे में मरीज को इस बीमारी के दौरान काफी समस्या होती है.

उनका कहना है कि जिला नागरिक अस्पताल में रोज एक मरीज चिकनपॉक्स का आता है. चिकित्सक उस मरीज को इंजेक्शन और दवाईयां दे देते हैं .मरीज को ज्यादा से ज्यादा आराम करने को कहा जाता है.

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया तक पहुंच गया दीपिका-कटरीना का ये झगड़ा!

डॉक्टरों की मानें तो कि ये बीमारी ज्यादा खतरनाक नहीं होती. इस बीमारी में रोगी को अस्पताल में एडमिट आवश्यकता नहीं होती. रोगी को घर पर ही रहकर आराम करने और संतुलित भोजन खाने की सलाह दी जाती है. अगर चिकनपॉक्स का मरीज इन बातों का पालन करता है तो जल्द ही ठीक होने की संभावना बन जाती है.

 

Related Articles

Back to top button