गुरुवार के दिन जरूर करें ये उपाय, बरसेगा इतना धन की भरी रहेगी आपकी तिजोरी
हिंदू धर्म में हर दिन का अपना-अपना महत्व है। शास्त्रों में बृहस्पतिवार को धन और समृद्धि के लिए खासतौर पर माना जाता है। भगवान विष्णु की आराधना के लिए बृहस्पतिवार का दिन सर्वोत्तम माना गया है।
गुरुवार को लक्ष्मी-नारायण दोनों की एक साथ पूजा करने से जीवन में खुशियां आती है और पति-पत्नी के बीच कभी दूरियां नहीं आतीं। साथ ही धन में भी वृद्धि होती है। धर्मिक ग्रंथों में बृहस्पतिवार के दिन बृहस्पति देव की आराधना के कई तरीकों बताए गए। जिन्हें करने से आपकी कुंडली का बृहस्पति मजबूत होगा और आपके सारे बिगड़े काम बन जाएंगे।
गुरुवार को जरूर करें ये काम…
– ब्रम्ह मुहूर्त में उठकर स्नान करें
– स्नान के समय ‘ॐ बृ बृहस्पते नमः’ का जाप भी करें
– स्नान के बाद पीले रंग को वस्त्र धारण करें
_ स्नान के बाद भगवान विष्णु की प्रतिमा व चित्र का सामने घी का दीया जलाएं
– भगवान विष्णु को पीले रंग के फूलों के साथ तुलसी का एक छोटा सा पत्ता अर्पित करें
– अपने माथे पर हल्दी, चंदन या केसर का तिलक धारण करें
– मान्यता के मुताबिक भगवान बृहस्पति को पीले रंग की चीजें बहुत पसंद हैं। इसलिए इस दिन ब्राह्मणों को पीले रंग की वस्तुएं जैसे- चने की दाल, फल आदि दान करें
– इस दिन सुबह के समय चने की दाल और थोड़ा-सा गुड़ को घर के मुख्य द्वार पर रखें
इस दिन को धार्मिक महत्व के लिहाज भी काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। घर में धन की बरक्कत के लिए गुरुवार का दिन सबसे शुभ माना जाता है। इस दिन पीले रंग की चीजों को विशेष महत्व दिया जाता है।