शिर्डी: हाल में 9 जुलाई को आने वाली गुरु पूर्णिमा को देखते हुए शिर्डी में गुरु पूर्णिमा महोत्सव की तैयारियां बड़े जोर शोर से की जा रही है जिसमे गुरु पूर्णिमा के दिन शिर्डी एक साई बाबा के दर्शन सभी भक्त रात भर भी कर सकेंगे. गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट (शिर्डी) द्वारा विशेष प्रबंध किया जा रहा है जिसमे 9 जुलाई की पूरी रात भक्त साईं बाबा के दर्शन कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें: मात्र एक नुस्खे से पेट और कमर की चर्बी हो जाएगी बिलकुल गायब !
श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट (शिर्डी) की और से ट्रस्ट की कार्यकारी अधिकारी रुबल अग्रवाल ने बताया है कि शनिवार 8 जुलाई से सोमवार 10 जुलाई तक गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया जाएगा. गुरु पूर्णिमा पर्व पर भक्तों की संख्या को देखते हुए खास प्रबंध किया गया है जिसमे 9 जुलाई की पूरी रात भक्त साईं बाबा के दर्शन का लाभ प्राप्त करेंगे.
ये भी पढ़ें: आखिर क्यों रो पड़े सलमान..
8 जुलाई से शुरू होने वाले इस महोत्सव में सुबह 4.30 बजे काकड आरती होगी, जिसके बाद 5 बजे श्री साईं की तस्वीर और पोथी के साथ प्रभात फेरी निकाली जाएगी. 5.20 बजे साईं बाबा को स्नान करने के बाद दर्शन का सील सिला शुरू हो जायेगा. सुबह छह बजे श्री साईं पाद्य पूजा के बाद दोपहर की आरती 12.30 बजे, शाम 4 से 6 बजे के बीच कीर्तन, शाम 7 बजे धूप आरती, रात सवा नौ बजे नगर में पालकी निकलेगी, जो रात 10.30 बजे मंदिर पर आने के बाद शेज आरती की जाएगी. इसी तरह शेष अन्य दो दिनों का भी कार्यक्रम बनाया गया है.