गुलाब के कमाल से हीरोज फाइनल में
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/12/man-of-the-match-gulab.jpg)
क्रिएटिव ग्लोरी कप : स्काई ग्रुप को 38 रन से दी मात
लखनऊ : मैन ऑफ द मैच गुलाब (22 रन, चार विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन की सहायता से हीरोज ने क्रिएटिव ग्लोरी कप के पहले सेमीफाइनल में स्काई ग्रुप को 38 रन से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया। एनआर स्टेडियम में खेले गए मैच में हीरोज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 163 रन बनाए। अमिताभ सिंह (नाबाद 65 रन, 47 गेंद, आठ चौके) ने अर्धशतक जड़ा जबकि मो.इमरान (27 रन, 24 गेंद, चार चौके), गुलाब (22 रन, 15 गेंद, तीन चौके) व सलमान (21 रन, 13 गेंद, तीन चौके, एक छक्का) ने भी उम्दा पारी खेली। स्काई ग्रुप से जैन मुर्तजा ने 37 रन व विनीत सिंह ने 22 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए। विनय मिश्रा व संदीप पांडे को एक-एक विकेट मिला।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए स्काई ग्रुप 17.5 ओवर में 125 रन ही बना सका। संदीप पांडेय (33 रन, 33 गेंद, दो चौके, एक छक्का) व जैन मुर्तजा (20 रन, 19 गेंद, एक चौका) ही टिक कर खेल सके जबकि सुभाष कुमार ने 16 व उदयप्रताप ने 15 रन जोड़े लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। हीरोज से गुलाब ने 20 रन देकर चार विकेट चटकाए। आमिर ने 17 व संकेत ने 18 रन देकर दो-दो विकेट झटके। पवन व मो.इमरान को एक-एक विकेट मिला।