गुस्से में अखिलेश! शिवपाल के बाद जयाप्रदा की भी छुट्टी
लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में अपने विरोधियों पर ताबड़तोड़ फैसले ले रहे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अमर सिंह की करीबी और राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त जयाप्रदा को भी बर्खास्त कर दिया है।
जयाप्रदा उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद की अध्यक्ष थीं और उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा मिला हुआ था। मंत्रिमंडल से शिवपाल यादव समेत चार मंत्रियों को निकाले जाने के कुछ देर बाद ही अखिलेश ने जयाप्रदा को भी बर्खास्त कर दिया। एक बार मुलायम सिंह को किसी ने दी थी गाली, जानिए क्या किया था अखिलेश ने बॉलीवुड अभिनेत्री से नेता बनीं जयाप्रदा और अमर सिंह ने पिछले दिनों एक साथ समाजवादी पार्टी में दोबारा एंट्री की थी। इससे पहले दोनों को पार्टी से निकाला भी साथ ही गया था। इससे पहले अपने सरकारी आवास पर विधायकों संग बैठक के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार में जो भी अमर सिंह के सहयोगी हैं, उन्हें बाहर किया जाएगा। ‘अमर सिंह दलाल हैं, उनको औकात याद दिलाएंगे’ उन्होंने अमर सिंह का नाम लिए बिना कहा कि बाहरी लोगों ने समाजवादी पार्टी और परिवार के खिलाफ साजिश रची है। इस बीच मुख्यमंत्री आवास के बाहर अखिलेश समर्थकों ने अमर सिंह के पोस्टर फाड़े और उनके खिलाफ नारेबाजी की।