ज्ञान भंडार

गूगल के सबसे मंहगे फोन को एक मिनट में किया गया हैक

googleनई दिल्ली। पॉनफेस्ट हैकिंग प्रतियोगिता में Qihoo 360 के एक ग्रुप ने गूगल पिक्सल स्मार्टफोन को एक मिनट से भी कम में हैक कर दिया। इस टास्क को इस ग्रुप ने बिना किसी देरी  के पूरा कर दिया और 1,20,000 डॉलर (करीब 81 लाख रुपये) जीत लिए।

द व्हाइट हैट हैकर ने पिक्सल स्मार्टफोन के लिए खामियों (वल्नरबिलिटी) का इस्तेमाल किया। सुरक्षा से जुड़ी खामियों को गूगल डिवाइस पर अनवारंटेड कोड को इंस्टॉल करने के लिए इस्तेमाल किया गया। और इसके बाद गूगल प्ले व क्रोम ब्राउज़र (मोबाइल वर्ज़न) के लिए इसका इस्तेमाल किया गया। क्रोम खोलते समय होमपेज की जगह स्क्रीन पर “Pwned by 360 Alpha Team” मैसेज लिखा हुआ दिखा।

पिक्सल फोन का रिमोट एक्सेस के बाद, हैकर ने पूरा डेटा दिखा दिया। इनमें फोन में मौज़ूद कॉन्टेक्ट, मैसेज, ईमेल, तस्वीरें, वीडियो और कार्ड से जुड़ी जानकारी शामिल थी।

 

Related Articles

Back to top button