गूगल देगा छोटे उद्योगों को डिजिटल ट्रेनिंग, पिचई बोले इंटरनेट की मदद से छोटे बिजनेस भी बन सकते हैं बड़े
नई दिल्ली में लघु और मध्यम उद्यमों (एसएमई) के कार्यक्रम में बोलते हुए गूगल के सीईओ सुंदर पिचई ने कहा कि इंटरनेट की मदद से छोटे उद्योग भी बड़े बन सकते हैं
नई दिल्ली। नई दिल्ली में लघु और मध्यम उद्यमों (एसएमई) के कार्यक्रम में बोलते हुए गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचई ने कहा कि इंटरनेट की मदद से छोटे उद्योग भी बड़े बन सकते हैं। इस कार्यक्रम के दौरान पिचई ने कहा कि गूगल छोटे एवं मझोले उद्योगों को डिजिटल ट्रेनिंग देगा। इसके लिए वह फिक्की के साथ करार करने के लिए प्रयासरत है। पिचई ने कहा कि डिजिटल ट्रेनिंग और इंटरनेट की मदद से छोटे उद्योग को बढ़ने में मदद मिलेगी। आपको बता दें कि आज के कार्यक्रम के बाद सुंदर पिचई 5 जनवरी को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), खड़गपुर भी जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए पिचई ने अपने बीते दिनों को याद करते हुए कहा कि जब वे बड़े हो रहे थे तब इंफॉर्मेशन (जानकारी) बहुत कीमती चीज हुआ करती थी। जबकि इंटरनेट के दौर में इसे आसानी से हासिल किया जा सकता है। गूगल के लिए भारत में शानदार मौका: गूगल पिछले कुछ समय से भारतीय बाजार में तेजी से सक्रिय हुआ है। गूगल की ओर से कहा गया है कि छोटे और मझोले उद्योग भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ होने के साथ-साथ देश के विकास की अगली लहर हैं। गूगल के लिए भारत में शानदार मौका है।