अन्तर्राष्ट्रीय

गूगल ने उबर पर लगाया तकनीक चुराने का आरोप

गूगल की सेल्फ ड्राइविंग प्रोजेक्ट वेमो ने कैब सर्विस देने वाली कंपनी उबर पर अदालत में मामला दर्ज कराया है। गूगल का आरोप है कि उबर ने उसकी सेल्फ ड्राइविंग कारों की तकनीक चोरी की है। कंपनी ने इसे इंटलेक्चुअल्र प्रोपर्टी चोरी का मामला बताते हुए सन फ्रांसिस्को फेडरल कोर्ट में मामला दर्ज कराया है।
गूगल का आरोप है कि उसके पूर्व इंजीनियर्स की टीम ने कंपनी द्वारा बनाए गए उच्च प्रौद्योगिकी डिजाइन और सिस्टम को चुराकर उबर को दिया था। लिहाजा यह ट्रेड सीक्रेट चुराने का मामला है। कंपनी ने आठ साल पहले सेल्फ ड्राइविंग प्रोजेक्ट वेमो को शुरू किया था। 28 पन्नों की शिकायत में गूगल ने कहा कि सेल्फ ड्राइविंग प्रोजेक्ट वेमो के सह संस्थापक एंटनी लेवाडोस्की ने प्रोजेक्ट छोड़ने से पहले 14000 से ज्यादा गोपनीय फाइलों को कॉपी कर लिया था। इसमें हार्डवेयर सिस्टम भी शामिल था। यही वजह है कि उबर के डिजाइन और वेमो के डिजाइन में काफी अधिक समानता दिखाई दे रही है।

गूगल ने अपने आरोप में यह भी कहा कि एंटनी लेवाडोस्की ने गूगल का सेल्फ ड्राइविंग प्रोजेक्ट छोड़ने के बाद ओटो नाम का नया वेंचर बनाया था। आद में इस वेंचर को उबर ने 680 मिलियन डॉलर में खरीद लिया था। हालांकि उबर और लेवाडोस्की की ओर इस मामले में अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Related Articles

Back to top button