ज्ञान भंडार

गूगल ने टेस्टिंग के लिए US में दो नए ड्रोनस को किया रजिस्टर

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
download (6)जालंधरः गूगल X का प्रोजेक्ट विंगस कांसेप्ट ड्रोन को बनाने के लिए यूनिक साबित हो सकता है, इससे एक सिंगल- विंग UAV बनता है जो वर्टिकली उड़ता और लैड़ कर सकता है। इस साल मार्च में गूगल X के हेड एस्ट्रो टेलर ने घोषणा की है कि कंपनी ड्रोनस के नए डिज़ाइन पर काम कर रही है और अब FAA के डाक्यूमेंट्स ने भी शो किया है कि गूगल ने दो UAV को बिल्ड कर लिया है, इनके नाम M2 और B3 रखा गए है जो US मे रजिस्टर्ड कर लिए गया है ।गूगल ने नासा के साथ अपने रिलेशनशिप को बढ़ाते हुए कहा कि इन नए ड्रोन्स की टेस्टिंग रिमोट कैलिफ़ोर्निया मे की गई है और इसके एफ्फर्ट्स को बढाते हुए US मे भी ओपेन टेस्टिंग की गई है। अगर अाप इन्हें नॉन रेजिडेंशियल एरिया पर उडाना चाहते है तो अापको इन UAV को FAA की साईट पर रजिस्टर करवाना होगा । जिससे इनके सीरियल नंबर्स को रजिस्टर किया जाएगा और दोनो ड्रोन्स के डाक्यूमेंट्स को कंपनी के CO ऑफिस पर भी रजिस्टर करवाया जा सकेगा। इस एयरक्राफ्ट मे फिक्स्ड-विंग्स के साथ दो इलैक्ट्रिक मोटर्स लगाई गई है ,जिनका वेट 55 पाउंड्स तकरीबन 25kg से भी कम है , इसमे मल्टीप्ल इलैक्ट्रिक इंजीनेस लगाए गए है जिनसे यह 100mph की स्पीड से 120 मीटर तक ऊंचा उड़ाया जा सकता है ।इस साल कंपनी ने इसके प्रोग्राम्स को अपडेटस भी किया है जिससे हमे इसमे और फीचर्स प्रोवाइड करवाए जा सकते है। इसके नए मॉडल M2 को 2nd अक्तूबर और B3 को 7th अक्तूबर को रजिस्टर्ड किया गया है । ऑस्ट्रेलिया मे यह दोनो नए मॉडलस अपनी टेस्टिंग के दौरान कंपनी की उमीदो पर अच्छे नही उतरे है ।

Related Articles

Back to top button