फीचर्डराष्ट्रीय

गूगल ने डूडल बनाकर ‘कॉमन मैन’ आरके लक्ष्मण को दी श्रद्धांजलि

r-k-laxmans-94th-birthday-5699182815870976.3-hpदस्तक टाइम्स/एजेंसी- नई दिल्ली: भारत के लोकप्रिय कार्टूनिस्ट आर के लक्ष्मण के 94वें जन्मदिन पर गूगल ने डूडल बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दिया है.

आर के लक्ष्मण के द्वारा बनाया गया ‘कॉमन मैन’ का कार्टून हर किसी को प्रभावित किया है. कॉमन मैन के कार्टून के जरिए वे हमेशा समसामयिक मुद्दों को दिखाते थे. उनके कार्टून में एक साथ यथार्थ और व्यंग्य दिखता था, जिसे देखकर कोई भी हंसे बिना नहीं रह सकता है.

इस डूडल में वे एक कैनवस पर ‘कॉमन मैन’ की कार्टून बनाते दिखे हैं. वहीं, कॉमन मैन अखबार लेकर कैनवस के पीछे खड़ा है.

आर के लक्ष्मण का जन्म 24 अक्टूबर, 1921 को हुआ. उनकी मृत्यु 26 जनवरी 2015 को हो गई. इन्होंने अपनी पहली जॉब एक पार्टटाइम कार्टूनिस्ट से शुरू की थी. उन्होंने अपनी फुल टाइम जॉब अंग्रेजी अखबार ‘द हिंदू’ से शुरू की. उसके बाद उन्होंने ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ में काम किया. उन्हें पत्रकारिता, साहित्य और क्रिएटिव आर्ट्स में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए पद्म भूषण, पद्म विभूषण और रेमन मैग्सेस अवार्ड भी मिल चुका था.

 

Related Articles

Back to top button