“गूगल” ने पेश किया नया टूल, हिस्ट्री डिलीट करना होगा और आसान
नई दिल्ली: दिग्गज सर्च इंजन कंपनी “गूगल” एक नया टूल पेश करने वाली है जिसके जरिए यूजर अपनी ब्राउजर हिस्ट्री कुछ भी सर्च करने के दौरान ही क्लियर कर पाएंगे। डेस्कटॉप और मोबाइल पर यह अपडेशेन आज कल में जारी कर दिया जाएगा। वहीं, ऐंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए यह टूल अगले हफ्ते से उपलब्ध कराया जाएगा। इस नए टूल के जरिए अब यूजर अपनी रिसेंट सर्च ऐक्टिविटी का न सिर्फ रिव्यू कर पाएंगे, बल्कि इसे तुरंत डिलीट भी कर सकेंगे। साथ ही यूजर्स को उनके गूगल अकाउंट में सबसे रेलिवेंट प्रिवेसी कंट्रोल का क्विक एक्सेस भी दिया जाएगा। इस टूल के आने से पहले गूगल पर कुछ भी सर्च, रिव्यू या डाटा मैनेज करने के लिए आपको अपने गूगल अकाउंट को विजिट करना पड़ता था। लेकिन अब सर्च करने के दौरान ही इन चीजों को आप कंट्रोल कर पाएंगे। इसके अलावा कंपनी नया फीचर भी देने की तैयारी कर रही है, जिससे आप प्रिवेसी कंट्रोल कर पाएंगे। इसके जरिए सर्च के दौरान आने वाले ऐड को भी कंट्रोल किया जा सकेगा। इसके अलावा गूगल ने यह ऐलान किया है कि वह अगले साल गूगल मैप्स के साथ ही कई गूगल प्रॉडक्ट्स का विस्तार करने वाली है।