गूगल ला रहा दुनिया का सबसे तेज स्मार्टफोन- Pixel 2
ये भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर महाराष्ट्र से गोरखपुर लेकर आया, फिर नशा देकर कर दिया ऐसा
आपको बता दें कि फिलहाल OnePlus 5 और Samsung galaxy S8 और गैलेक्सी S8 Plus ऐसे स्मार्टफोन्स हैं जिनमें लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर है। वहीं, गूगल के ही पहले वाले स्मार्टफोन्स में स्नेपड्रैगन 820 और स्नेपड्रैगन 821 प्रोसेसर सबसे पहले दिए गए थे। ऐसे में माना जा रहा है कि क्वॉलकॉम का आने वाला सबसे लेटेस्ट प्रोसेसर स्नैपड्रेगन 836 प्रोसेसर भी सबसे पहले गूगल Pixel 2 में ही देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें: जानें दिन- शनिवार, 29 जुलाई, 2017, का राशिफल क्या कहते हैं आज के सितारे
Quad HD bezel less डिस्प्ले
आपको बता दें कि फिलहाल क्वालकॉम ने अभी यह साफ नहीं किया है उसका स्नैपड्रैगन 836 ऑफिशियली तौर पर कब लॉन्च हो रहा है, लेकिन इसका सबसे पहले गूगल पिक्सल 2 में ही आना पक्का माना जा रहा है। Pixel 2 में 5.99 इंच की Quad HD bezel less डिस्प्ले स्क्रीन होगी। इसके अलावा इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है। इसमें 4GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी होगी और इसें इस साल अक्टूबर अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।