टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीति

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा—जम्मू—कश्मीर में पीओके भी शामिल, इसके लिए जान भी दे दूंगा

नई दिल्ली : गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के सम्बन्ध में कोई कानून बनाने से हमें कोई नहीं रोक सकता, यह देश की संसद का अधिकार है। मैं जब जम्मू-कश्मीर की बात करता हूं तो उसमें पीओके और अक्साई चीन भी समाहित है और हम इसके लिए जान भी दे देंगे। राज्यसभा से पास होने के बाद जम्मू कश्मीर पुनगर्ठन विधेयक लोकसभा में पेश किया गया। गृह मंत्री अमित शाह ने यह बिल पेश किया। इस दौरान कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सरकार पर नियमों को तोड़ने के आरोप लगाए जिस पर अमित शाह भड़क उठे और पूछा कि कौन सा नियम तोड़ दिया गया। दोनों के बीच लोकसभा में तीखी बहस भी देखने को मिली।

कांग्रेस नेता ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि पूरे राज्य को जेलखाना बना दिया है। पूर्व मुख्यमंत्रियों को जेल में बंद कर दिया गया है। जिस पर गृह मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के संबंध में कोई कानून बनाने से हमें कोई नहीं रोक सकता, यह देश की संसद का अधिकार है। मैं जब जम्मू-कश्मीर की बात करता हूं तो उसमें पीओके और अक्साई चीन भी समाहित है और हम इसके लिए जान भी दे देंगे।

Related Articles

Back to top button