सिक्किम : भारतीय सैनिको के लिए एक बार फिर से भारत के गृहमंत्री तोहफा लेकर आए है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गृहमंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को सिक्किम के नाथुला में इंडो-तिब्बत बॉर्डर पर थे. बता दे कि इस दौरान गृहमंत्री ने अपने संबोधन में एलान किया कि ड्यूटी पर तैनात पैरामिलिट्री फोर्स के किसी जवान के शहीद होने पर उसके परिवार को एक करोड़ रुपए की मदद मिलेगी.
साथ ही साथ गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आगे यह भी दोहराया कि, पैरामिलिट्री फोर्स के 34 हजार कॉन्स्टेबल्स की पोस्ट्स को अपग्रेड कर हेड कॉन्स्टेबल में तब्दील किया जाएगा. गृहमंत्री ने इस दौरान बॉर्डर आउट पोस्ट पर सैनिक सम्मेलन में भी हिस्सा लिया. आपको बता दे कि, नाथु ला में इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस यानी ITBP तैनात है.
ये भी पढ़े: बड़ी खबर: अभी-अभी बॉलीवुड की इस मशहुर अभिनेत्री की दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत
यहां से चीन की बॉर्डर करीब है. अपने संबोधन में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि, ”देश अपनी पैरामिलिट्री फोर्सेज पर नाज करता है और उनकी कुर्बानियों को सलाम करता है. पैरामिलिट्री फोर्सेस नक्सलियों और जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से लड़ रही है.”