नई दिल्ली। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के मुख्यालय का दौरा किया। साथ ही उन्होंने एजेंसी से जुड़े सभी मुद्दों का जल्द समाधान निकालने का आश्वासन दिया। राजनाथ सिंह ने एनआईए के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और एनआईए के विभिन्न आयामों पर बातचीत की। साथ ही गृहमंत्री ने एजेंसी की ओर से जांच किए गए मामलों और अन्य मुद्दों के बारे में चर्चा की। एनआईए के महानिदेशक शरद कुमार और अन्य अधिकारियों ने गृहमंत्री को एजेंसी के कामकाज के बारे में जानकारी दी। एनआईए में मानव संसाधनों की समस्या के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि गृह मंत्रालय जल्द ही एनआईए से जुड़े सभी मुद्दों पर विचार करेगा। एनआईए एक भरोसेमंद संस्थान है जो संसाधनों की कमी के बावजूद काम कर रही है। मंत्रालय को इस पर गर्व है। उल्लेखनीय है कि एनआईए का गठन मुंबई पर 26/11 आतंकी हमले के बाद किया गया था।