टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

गृहमंत्री ने कहा—राजनीति से तुष्टिकरण और परिवारवाद के खात्मे का श्रेय नरेंद्र मोदी को

नई दिल्ली : गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि भारतीय राजनीति से तुष्टिकरण और जातिवाद एवं परिवारवाद को खत्म करने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। शाह ने प्रधानमंत्री के जीवन पर लिखी पुस्तक ‘कर्मयोद्धा ग्रंथ’ के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी कर्मयोद्धा है और वह एक सच्चे नेता और एक सक्षम प्रशासक हैं जिन्होंने एक उदाहरण पेश किया है। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जीवन को एक विचारधारा को समर्पित किया, सगंठन के आदर्शों पर राजनीति में प्रवेश किया और एक आदर्श राज्य के निर्माण के लिए संसदीय लोकतंत्र और भारत के संविधान के सिद्धांतों को कायम रखा। उन्होंने कहा कि मोदी ने खुद के लिए कुछ भी किए बिना एक वैश्विक नेता के रुप में पहचान प्राप्त की है और वह राष्ट्र के लिए नि:स्वार्थ सेवा का एक प्रतीक हैं।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने रूढ़ियों को नष्ट करने, नेता बनाम बाबू को समाप्त करने और ग्रामीण बनाम शहरी विकास तथा औद्योगिक बनाम कृषि विकास करने का कार्य किया है। इस सरकार ने सभी क्षेत्रों में समान विकास सुनिश्चित किया है। वैश्विक स्तर पर भारत को मजबूती दिलाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मोदी ने भारत के विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा नीति को मजबूत किया है। शाह ने कहा कि भारत अपने रुख को स्पष्ट करते हुए वैश्विक मोर्चे पर एक मजबूत राष्ट्र के रूप में उभरा है।

Related Articles

Back to top button