टॉप न्यूज़फीचर्डराजनीति

गृह मंत्रालय ने बताया- दो करोड़ से ज्यादा लोगों को मिल रहा है रोजगार

नई दिल्ली: गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि दो करोड़ से ज्यादा लोगों को रोजगार मिला है। मनरेगा के तहत भी काम हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में ईंट भट्टों आदि के शुरू होने से प्रवासी मजदूरों को रोजगार मिल रहा है। आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत अंतर मंत्रालयी टीमों ने संबंधित राज्यों में काम शुरू कर दिया है। इसके अलावा श्रीवास्तव ने कोरोना पर चर्चा करते हुए बताया कि पुणे में केंद्रीय टीम ने नगर निगम वॉर रूम, अस्पतालों आदि का दौरा किया।

इस दौरान टीम ने पाया है कि पुणे में डबलिंग रेट सात दिन है, जो बाकी देश की तुलना में थोड़ा ज्यादा है। टीम ने सुझाव दिया है कि जांच और ट्रेसिंग में तेजी लानी चाहिए। जयपुर पहुंची टीम ने राज्य सरकार को सलाह दी है कि पुराने शहर इलाके में शाम को लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन न हो, इसका ध्यान रखना चाहिए। गैर कोविड अस्पतालों की पहचान की जाए ताकि अन्य मरीजों का भी इलाज हो सके।

Related Articles

Back to top button