टॉप न्यूज़लखनऊ

गृह मंत्रालय में नौकरी का झांसा दे बेरोजगारों से की ठगी

job_1471753706सूबे के गृह सचिव व नियुक्ति सचिव का फर्जी पत्र तैयार कर गाजियाबाद के दो युवाओं को नौकरी देने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है।
एक-एक लाख रुपये की धोखाधड़ी के शिकार पीड़ितों ने जालसाजों का नेटवर्क लखनऊ से दिल्ली के संवेदनशील मंत्रालयों तक बताया है।

रविवार को गाजियाबाद के सुरभी पुत्री चंद्रभान सिंह व पवन सिंह सचिवालय एनेक्सी पहुंचे। यहां गेट पर मौजूद सचिवालय सुरक्षाकर्मी उमेश चंद्र सिंह को इन्होंने नियुक्ति पत्र दिखाते हुए नियुक्ति सचिव से मिलवाने की मांग की।

इन दोनों ने यहां बताया कि अमित कुमार सक्सेना नाम के व्यक्ति ने उन लोगों को बड़े-बड़े लोगों से पहुंच की बातें करके फंसाया। विश्वास दिलाने के लिए गाजियाबाद में पुलिस वेरीफिकेशन के लिए डाक्यूमेंट भिजवाए जिसका वेरीफिकेशन करने पुलिस उनके घर आई।

इसके बाद 19 अगस्त को गृह मंत्रालय दिल्ली में नौकरी दिलाने के लिए उद्योग भवन ले गए। वहां एक व्यक्ति से मुलाकात कराई। इसके बाद गृह मंत्रालय ले गए जहां दो लोग और मिले। 20 अगस्त को पवन को राष्ट्रपति भवन ले गए। अमित 16 से 21 अगस्त तक गाजियाबाद के एक होटल में ठहरा। 

 

Related Articles

Back to top button