उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य

गृह मंत्री अमित शाह ने किया यूपी इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज का शिलान्यास, सीएम योगी रहे मौजूद

लखनऊ: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज का शिलान्यास किया। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह संस्थान आने वाले समय में प्रदेश में पुलिस व क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम के कायाकल्प में मील का पत्थर बनेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कहा कि 2019 में गृह मंत्री बनने के बाद अमित शाह ने अपराध के संदर्भ में इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज के निर्माण का विचार उत्तर प्रदेश सरकार को दिया और आज इस इंस्टीट्यूट का शिलान्यास संपन्न हुआ।

गृहमंत्री अमित शाह रविवार की दोपहर 2:40 पर देवरी स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे। 3 बजे हेलीपैड से वह विंध्याचल रवाना होंगे। अमित शाह 3:10 बजे से 3:25 बजे तक मां विंध्यवासिनी मंदिर में दर्शन पूजन और कॉरिडोर का भूमि पूजन करेंगे। 3:25 बजे मां विंध्यवासिनी मंदिर से सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान के बाद 3:37 बजे राजकीय इंटर कॉलेज पहुंचेंगे।

3:37 बजे से 4:37 बजे तक विंध्य कॉरिडोर का शिल्यान्यास और रोपवे व अन्य विकास योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद 4:37 बजे राजकीय इंटर कॉलेज प्रांगण से सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान, 4:40 बजे हेलीपैड जीडी बिन्नानी कॉलेज और फिर यहां से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

Related Articles

Back to top button